संदेश

All Popular Emoji Meaning In Hindi . जानिए सभी प्रचलित इमोजी के बारे में ।

चित्र
               ।। नमस्कार ।। " स्वागत है आपका Technical Griva में"  ।।  Whatsapp हमारी जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। बल्कि सिर्फ Whatsapp ही नहीं सभी Social Media Platform हमारी जिन्दगी का हिस्सा बन चुके हैं । इसमें Text के साथ साथ आप इमोजी भी भेजते हैं। Emoji कई तरह के होते हैं जिनके जरिए हम अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं । कुछ Emoji ऐसे होते हैं जो काफ़ी ज्यादा प्रचलित हैं , उनका  प्रयोग ज्यादा किया जाता है ।  तो आज हम जानेंगे कुछ सबसे ज्यादा प्रचलित Emoji के बारे में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Emoji के बारे में ।। सबसे पहली Emoji है,   {  Red Heart }                   💕 लाल दिल  💕            💕 ये Heart Emoji काफ़ी ज्यादा प्रचलित है । इस Emoji का उपयोग सच्चे प्यार को दर्शाने के लिए किया जाता है । और हम कह सकते हैं कि ये सच्चे प्यार की पहचान है । इस Emoji का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है । और खासकर Velentine Day के दौरान इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है प्यार दिखाने के लिए ।। 💕       दूसरी Emoji है , {Sparkle✨Star}        

Star Emoji Meaning In Hindi . जानिए सभी Star Emoji का अर्थ ।। और Star Emoji का प्रयोग ।।

चित्र
           ।। 🙏नमस्कार🙏 ।। आज के इस लेख में हम जानेंगे Star Emoji के बारे में ।। Star Emoji के बारे में जानिए रोचक बातें ।।  पहली Star Emoji है Dizzy Star Emoji (चक्करदार सितारा इमोजी) ।। 💫 ये स्टार इमोजी चक्कर का प्रतीक है , इस इमोजी को देखने से ही हमें पता चल जाता है । कभी कभी ऐसा होता है कि आप पूरी तरह से Surprised हो जाते हो । जब भी कभी ऐसा हो कि आप पूरी तरह से चकित हो जाएं तब इस इमोजी का उपयोग किया जाता है । आपने Shows में भी देखा होगा । इसका इस्तेमाल अक्सर कार्टून्स में किया जाता है । आपने देखा होगा कार्टून्स में जब भी किसी को चक्कर आता है तब इस इमोजी का प्रयोग किया जाता है ।  दूसरी Star Emoji है Shooting 🌠 Star ।। ( टूटता हुआ सितारा )।। 🌠 Shooting Star Emoji के बारे में आपने जरूर सुना होगा । और शायद आपने इसे देखा भी होगा । जब आपने कभी टूटता हुआ सितारा देखा हो और अगर आप किसी को बताना चाहें कि आज हमने Shooting Star देखा है तब आप इस Emoji को भेज के ये बता सकते है ।। या फिर अगर आप Shooting Star देखना चाहते हैं तब भी ये Emoji भेज के आप बता सकत

Samsung Galaxy M12

चित्र
  Samsung Galaxy M12 Full Specifications- RAM-4GB Display-6.5 Inch Camera-48Megapixell Battery-6000MAH See Details Click here to buy

YouTube से कमाई करने वालों को लगा तगड़ा झटका, अब देना होगा टैक्स, यूट्यूबर्स की कम हो जाएगी आमदनी

चित्र
  YouTube की नई पॉलिसी से YouTubers की कमाई कम हो सकती है. क्योंकि अब व्यूवर्स पर टैक्स देने होंगे. ये नया नियम अमेरिका के बाहर के क्रिएटर्स पर लागू होगा. यानी भारत के यूट्यूबर भी कंपनी के इस पॉलिसी से प्रभावित होंगे.  अमेरिका के बाहर के क्रिएटर्स की कमाई अगर अमेरिकी व्यूवर्स से होती है तो उस पर टैक्स लगेगा. इस पॉलिसी को कंपनी जून 2021 से शुरू करने वाली है. इसको लेकर YouTube ने अपने क्रिएटर्स को मेल भेजना शुरू कर दिया है. Youtube कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई में उन पैसों को भी शामिल किया जाएगा, जो विज्ञापन और अमेरिकी यूजर्स से कमाएं हैं। वहीं लिस्ट में यूट्यूब प्रीमियम, सुपर चैट, सुपर स्टीकर्स और चैनल मेंबरशिप्स भी शामिल होगा। साधारण शब्दों में कहें, तो अगर भारतीय क्रिएटर्स को 1000 डॉलर महीने का कमाई होती है। इसमें से 100 डॉलर अमेरिकी व्यूअर्स से कमाई हुई है, तो ऐसे में क्रिएटर्स को प्रतिमाह की 1000 डॉलर की कमाई पर 24 फीसदी टैक्स देना होगा। साधारण शब्दों में कहें, तो अगर यूजर प्रतिमाह 1,00,000 रुपये की कमाई करता है, तो उसे 24,000 रुपये टैक्स देना होगा।   गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब की न

Poco c3 Specifications

चित्र
पोको सी 3 स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1600x720 पिक्सल है। Poco C3 स्मार्टफोन आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक इन 3 कलर ऑप्शन में आ रहा है। पोको का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 4GB तक के रैम का ऑप्शन है। पोको के इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसकी मदद से फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं।  पोको सी 3 स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पोको के इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।  पोको सी3 एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है। इसका वजन 194 grams है और इसकी मोटाई 9 mm है। POCO C3 में 6.43 inches (16.33 cm) और 1600 x 720 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस

Google One क्या है और कैसे काम करता है

चित्र
टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने क्लाउट बेस्ड सर्विस को भारत में पेश कर दिया है, जिसे ऐप के जरिए यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे Google One ऐप नाम दिया गया है। Google One ऐप भारत में इन दिनों काफी पॉप्युलर हो रहा है। Google One ऐप को अब तक करीब 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। Google One एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है, जिसके लिए यूजर्स से चार्ज लिया जाता है। मतलब Google आपसे फोन के बैकअप और स्टोरेज को स्टोर करने के लिए कुछ चार्ज वसूलेगी। हालांकि Google One का काम केवल डेटा स्टोरेज तक ही सीमित नही है। कंपनी Google One ऐप पर कई अन्य सर्विस जैसे गूगल एक्सपर्ट्स और फैमिली शेयरिंग उपलब्ध कराती है।  यह पहली बार होगा जब Google One के सब्सक्रिप्शन में Google Photo को एडिटिंग का ऑप्शन दिया जाएगा।  Google One ऐप सर्विस मंथली और सालाना प्लान के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 130 रुपये प्रति माह है। कंपनी 130 रुपये के प्लान पर 100GB स्टोरेज उपलब्ध कराती है। वहीं 210 रुपये वाले प्लान में 200GB स्टोरेज और 650 रुपये प्लान में 2TB स्टोरेज

अब Whatsapp से किसी को भी पैसा भेज सकते हैं जैसे Paytam, Google Pay, और Phone Pay से भेजते हैं।

चित्र
WhatsApp के मुताबिक़ अब लोग इससे पैसे भेज सकते हैं. अगर आप भी WhatsApp यूज करते हैं तो WhatsApp Pay ऐक्टिवेट कर सकते हैं. गौरतलब है कि अभी NPCI ने 20 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स की ही इजाजत दी है. Whatsapp ने ट्विटर पर लिखा है कि अब भारत में लोग इसका उपयोग कर सकते हैं. भारत में WhatsApp के 400 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स हैं. ऐसे में अभी के लिए 20 मिलियन यूज़र्स को ही ये फ़ीचर मिलेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि NPCI ने हाल ही में थर्ड पार्टी UPI ट्रांजैक्शन पर 30% का कैंप लगाया है. ये 1 जनवरी 2021 से लागू होगा. सबसे पहले ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर जा कर अपना WhatsApp ऐप अपडेट कर लें.  पहले स्टेप के तौर पर आपको WhatsApp ओपन करके सेटिंग्स में जाना है. सेटिंग्स में अगर Payment का ऑप्शन दिखा तो अब आगे की प्रक्रिया शुरू करनी है. पेमेंट सेक्शन में जाने पर आपको New Payment और Add New Payment Method का ऑप्शन मिलेगा. आपको ऐड न्यू पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना है. Add New Payment Method में जा कर अपना बैंक सेलेक्ट करना है. यहां कई बैंकों को लिस्ट आएगी. बैंक सेलेक

Micromax In Note 1 और Micromax In 1b स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

चित्र
भारतीय स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी Micromax ने नई सीरीज In को भारत में लॉन्च कर दिया  है। इस सीरीज के तहत Micromax In Note 1 और Micromax In 1b स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन में शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है।  Micromax In Note 1 के रियर में 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि Micromax In 1b के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।  Micromax In note 1 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। वही 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये होगी। इस स्मार्टफोन की बिक्री Flipkart और Micromax वेबसाइट से होगी। फोन को आज यानी 3 नवंबर से बुक किया जा सकेगा, जबकि फोन की पहली सेल 24 नवंबर से शुरू होगी।  Micromax In 1b स्मार्टफोन भी दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये होगी, जबकि 2GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में आएगा।  Micromax In 1b स्मार्टफोन को Flipkart के साथ ही Micromax वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन

कभी नहीं होगी Whatsapp चैट लीक अगर रखेंगे इन बातों का ध्यान

चित्र
इन दिनों WhatsApp चैट्स लीक होने की ख़बरें आप लगातार पढ़ रहे होंगे. बॉलीवुड में Drugs के मामले की जांच चल रही है और NCB एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार्स से Drugs के मामले में पूछताछ कर रही है. WhatsApp चैट्स लीक होना कोई आम बात नहीं है. क्योंकि वॉट्सऐप दावा करता है कि वॉट्सऐप पर किए जाने वाले चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्शन वाले होते हैं. सेंडर और रिसीवर के अलाव इसे कोई भी नहीं, यहां तक की वॉट्सऐप भी नहीं पढ़ सकता है. वॉट्सऐप चैट्स लीक होने से आप कैसे बच सकते हैं इसके लिए आप को कुछ जरूरी सेटिंग्स करनी होंगी। आइए जानते हैं उन सेटिंग्स के बारे में-- चैट बैकअप को बंद करें -- सबसे पहले Whatsapp Settings में जाकर chat backup को आफ कर दीजिए। क्योंकि हर दिन आपके चैट का बैकअप आपके गूगल एकाउंट में सेव हो जाता है। और जहां से इसे एक्सेस करना बहुत आसान हो जाता है। अगर आपके पास चैट्स को क्लाउड पर बैकअप लेना ज़रूरी है तो ऐसे में आपके लिए ये ज़रूरी है कि आप अपने क्लाउड ड्राइव को सिक्योर रखें. इसके लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड तो रखना ही है, साथ ही टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन भी ज़रूर एनेबल कर ले