संदेश

Technical लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Google One क्या है और कैसे काम करता है

चित्र
टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने क्लाउट बेस्ड सर्विस को भारत में पेश कर दिया है, जिसे ऐप के जरिए यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे Google One ऐप नाम दिया गया है। Google One ऐप भारत में इन दिनों काफी पॉप्युलर हो रहा है। Google One ऐप को अब तक करीब 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। Google One एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है, जिसके लिए यूजर्स से चार्ज लिया जाता है। मतलब Google आपसे फोन के बैकअप और स्टोरेज को स्टोर करने के लिए कुछ चार्ज वसूलेगी। हालांकि Google One का काम केवल डेटा स्टोरेज तक ही सीमित नही है। कंपनी Google One ऐप पर कई अन्य सर्विस जैसे गूगल एक्सपर्ट्स और फैमिली शेयरिंग उपलब्ध कराती है।  यह पहली बार होगा जब Google One के सब्सक्रिप्शन में Google Photo को एडिटिंग का ऑप्शन दिया जाएगा।  Google One ऐप सर्विस मंथली और सालाना प्लान के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 130 रुपये प्रति माह है। कंपनी 130 रुपये के प्लान पर 100GB स्टोरेज उपलब्ध कराती है। वहीं 210 रुपये वाले प्लान में 200GB स्टोरेज और 650 रुपये प्लान में 2TB स्टोरेज