All Popular Emoji Meaning In Hindi . जानिए सभी प्रचलित इमोजी के बारे में ।




               ।।
नमस्कार ।।

" स्वागत है आपका Technical Griva में" 

।। Whatsapp हमारी जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। बल्कि सिर्फ Whatsapp ही नहीं सभी Social Media Platform हमारी जिन्दगी का हिस्सा बन चुके हैं । इसमें Text के साथ साथ आप इमोजी भी भेजते हैं। Emoji कई तरह के होते हैं जिनके जरिए हम अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं । कुछ Emoji ऐसे होते हैं जो काफ़ी ज्यादा प्रचलित हैं , उनका 
प्रयोग ज्यादा किया जाता है । 
तो आज हम जानेंगे कुछ सबसे ज्यादा प्रचलित Emoji के बारे में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Emoji के बारे में ।।

सबसे पहली Emoji है, { Red Heart } 
                 💕 लाल दिल 💕


           💕 ये Heart Emoji काफ़ी ज्यादा प्रचलित है । इस Emoji का उपयोग सच्चे प्यार को दर्शाने के लिए किया जाता है । और हम कह सकते हैं कि ये सच्चे प्यार की पहचान है । इस Emoji का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है । और खासकर Velentine Day के दौरान इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है प्यार दिखाने के लिए ।। 💕

      दूसरी Emoji है , {Sparkle✨Star}  
              ✨ चमकते हुए सितारे 


      ✨ इसमें चमकते हुए तीन सितारे दिख रहे हैं । इस Emoji का प्रयोग अक्सर चमक दिखाने के लिए किया जाता है।  इस Emoji का उपयोग किसी की तारीफ़ करने के लिए भी किया जाता है । मतलब ये सितारा Emoji भेजकर आप किसी की प्रसंशा कर सकते हैं आप किसी को कह सकते हैं कि आप तारों जैसे चमक रहे हो । इस Emoji का भी काफी ज्यादा किया जाता है ।✨

        तीसरी Famous Emoji  है , 
      { Face With Tears Of Joy }
   😂 खुशी के आंसू के साथ चेहरा 😂



 😂 इस Emoji का मतलब है , खुशी के आंसू के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा और ये Emoji तो बहुत ही ज्यादा प्रचलित है । आप भी इसका इस्तेमाल जरूर करते होंगे । इस Emoji का प्रयोग तब किया जाता है जब कभी हंसते हंसते आपकी आंखों में आंसू आ जाए । कभी कभी किसी की बात सुनकर लगता है कि पता नहीं किस इंसान से बात करनी पड़ रही है कुछ समझ में ही नहीं आता की हम हंसे या रोएं । तो जब कभी आपके सामने ऐसी स्थिति आए तब आप बेसक इस Emoji का प्रयोग कर सकते हैं । 😂

       अगली Famous Emoji है ,
  { Smiling Face With Smiling Eyes }
    ☺️ मुस्कुराती आंखों के साथ चहेरा ☺️


             ☺️  इस Emoji का मतलब होता है ,  मुस्कुराती हुई आंखों के साथ मुस्कुराता हुआ चहेरा । कभी कभी ऐसा होता है कि हम बहुत ज्यादा खुश होते हैं हम दिल से तो बहुत खुश होते हैं पर वो खुशी ऐसी होती है जो हम किसी को बता नहीं सकते । और बिना किसी को बताए भी आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आती है तो जब भी कभी आपको ऐसा लगे अगर आप चाहें कि बिना बताए कोई आपकी बात समझे तो आप ये Emoji भेज कर सामने वाले को अपनी बात समझा सकते हैं । एक तरह से खुशी और मन की शांति के लिए भी इस Emoji का इस्तेमाल किया जाता है । ☺️

    पांचवी Emoji है , {  Fire Emoji }
                  🔥 आग 🔥


🔥 इस  Fire Emoji का प्रयोग व्यंग के रूप में भी किया जाता है और किसी से मज़ाक के तौर पर भी इस Emoji का उपयोग किया जाता है ये Fire Emoji  एक गेंद की तरह है जो अंदर से बाहर तक पीले रंग में बदलती है । इसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति के स्वभाव के लिए भी किया जाता है । और इसका इस्तेमाल आप किसी को नजरंदाज करने के लिए भी कर सकते हैं । 🔥


आशा है कि इन Famous Emoji के बारे में जानकारी लेकर आपको अच्छा लगा होगा । अगर आप ऐसी ही और भी जानकारियां हमारे माध्यम से पाना चाहते हैं तो हमे फॉलो करिए ।   
   🙏 हमारे लेख को इतने उत्साह से पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद 🙏


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Indian Currency भारतीय रुपए के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी Amezing Facts About Indian Currency.

5G इंडिया में कब आ रहा है। क्या होता है 5G

Howrah Bridge Intresting Facts हावड़ा ब्रिज से जुडे़ कुछ रोचक तथ्य। किसके पास है हावड़ा ब्रिज की चाभी ?