कभी नहीं होगी Whatsapp चैट लीक अगर रखेंगे इन बातों का ध्यान

इन दिनों WhatsApp चैट्स लीक होने की ख़बरें आप लगातार पढ़ रहे होंगे. बॉलीवुड में Drugs के मामले की जांच चल रही है और NCB एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार्स से Drugs के मामले में पूछताछ कर रही है.

WhatsApp चैट्स लीक होना कोई आम बात नहीं है. क्योंकि वॉट्सऐप दावा करता है कि वॉट्सऐप पर किए जाने वाले चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्शन वाले होते हैं. सेंडर और रिसीवर के अलाव इसे कोई भी नहीं, यहां तक की वॉट्सऐप भी नहीं पढ़ सकता है.

वॉट्सऐप चैट्स लीक होने से आप कैसे बच सकते हैं
इसके लिए आप को कुछ जरूरी सेटिंग्स करनी होंगी।
आइए जानते हैं उन सेटिंग्स के बारे में--
चैट बैकअप को बंद करें --


सबसे पहले Whatsapp Settings में जाकर chat backup को आफ कर दीजिए। क्योंकि हर दिन आपके चैट का बैकअप आपके गूगल एकाउंट में सेव हो जाता है। और जहां से इसे एक्सेस करना बहुत आसान हो जाता है।

अगर आपके पास चैट्स को क्लाउड पर बैकअप लेना ज़रूरी है तो ऐसे में आपके लिए ये ज़रूरी है कि आप अपने क्लाउड ड्राइव को सिक्योर रखें. इसके लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड तो रखना ही है, साथ ही टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन भी ज़रूर एनेबल कर लें. ये जीमेल के पासवर्ड सेटिंग्स में मिल जाएगा


Two step verification को आन करें-

Whatsapp setting में जाकर Two step verification को आन कर लें।

इसको आन करने से आपका Whatsapp सुरक्षित हो जाता है और कोई भी आपके नंबर से आपका Whatsapp युज नहीं कर पायेगा।


WhatsApp का WhatsApp Two Step Verification एक इंपॉर्टेंट सिक्योरिटी फीचर है। जिसका यूज़ करके यूज़र अपने WhatsApp अकाउंट को पहले से ज्यादा सिक्योर कर सकता है। जब आप WhatsApp पर WhatsApp Two Step Verification फीचर ऑन कर देते हैं। तो जब भी आप अपने मोबाइल में फिर से WhatsApp इनस्टॉल करते हैं। या आप अपने किसी नए मोबाइल में अपना WhatsApp अकाउंट इनस्टॉल करते हैं। WhatsApp आपसे सिक्योरिटी के तौर पर एक वन टाइम पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आता है। और साथ ही WhatsApp Two Step Verification पासवर्ड भी डालना होता है।  जिसको इंटर करके आप अपना WhatsApp इंस्टॉलिंग प्रोसेस पूरी कर पाते हैं। इससे आपका WhatsApp अकाउंट थोड़ा ज्यादा सिक्योर हो जाता है।

क्यों जरूरी है Two Step verification-

WhatsApp Two Step Verification क्यों जरुरी  हैं। मान लीजिए आपकी सिम कार्ड कहीं खो गई। और वह SIM कार्ड कोई दूसरा पा गया। अब उसने आपके sim कार्ड से अपने मोबाइल पर WhatsApp अकाउंट एक्टिव कर लिया। इस तरह यदि आपका SIM कार्ड किसी तरह खो गया। आपने ध्यान नहीं दिया और आपके sim कार्ड के नंबर की नई सिम लॉन्च होके मार्केट में आ गई। और किसी ने उसे खरीद कर अपना WhatsApp अकाउंट एक्टिव कर लिया। अब आप जरा सोचिए कि जिस जिस व्यक्ति के पास आपका मोबाइल नंबर होगा। उस व्यक्ति के बीच में कितनी बड़ी मिस स्टैंडिंग हो सकती है। वह व्यक्ति आपको समझ कर उससे बात करना चाहेगा। उससे तरह-तरह की बातें करेगा इससे संभव है। कि आपका या आपके किसी सगे संबंधी को काफी नुकसान भी हो सकता है।

आशा है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी आगे इसी तरह की और जानकारियां पाने के लिए हमारे पेज को लाइक और शेयर करें।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Indian Currency भारतीय रुपए के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी Amezing Facts About Indian Currency.

5G इंडिया में कब आ रहा है। क्या होता है 5G

Howrah Bridge Intresting Facts हावड़ा ब्रिज से जुडे़ कुछ रोचक तथ्य। किसके पास है हावड़ा ब्रिज की चाभी ?