Star Emoji Meaning In Hindi . जानिए सभी Star Emoji का अर्थ ।। और Star Emoji का प्रयोग ।।


           ।। 🙏नमस्कार🙏 ।।

आज के इस लेख में हम जानेंगे Star Emoji के बारे में ।। Star Emoji के बारे में जानिए रोचक बातें ।। 

पहली Star Emoji है Dizzy Star Emoji (चक्करदार सितारा इमोजी) ।। 💫
ये स्टार इमोजी चक्कर का प्रतीक है , इस इमोजी को देखने से ही हमें पता चल जाता है । कभी कभी ऐसा होता है कि आप पूरी तरह से Surprised हो जाते हो । जब भी कभी ऐसा हो कि आप पूरी तरह से चकित हो जाएं तब इस इमोजी का उपयोग किया जाता है । आपने Shows में भी देखा होगा । इसका इस्तेमाल अक्सर कार्टून्स में किया जाता है । आपने देखा होगा कार्टून्स में जब भी किसी को चक्कर आता है तब इस इमोजी का प्रयोग किया जाता है । 

दूसरी Star Emoji है Shooting 🌠 Star ।। ( टूटता हुआ सितारा )।। 🌠
Shooting Star Emoji के बारे में आपने जरूर सुना होगा । और शायद आपने इसे देखा भी होगा । जब आपने कभी टूटता हुआ सितारा देखा हो और अगर आप किसी को बताना चाहें कि आज हमने Shooting Star देखा है तब आप इस Emoji को भेज के ये बता सकते है ।। या फिर अगर आप Shooting Star देखना चाहते हैं तब भी ये Emoji भेज के आप बता सकते हैं कि मुझे Wish मांगनी है या मैं टूटता हुआ सितारा देखना चाहती हूं / देखना चाहता हूं ।। 

तीसरी Star Emoji है Sparkles ✨ Star Emoji ( चमकते हुए सितारे )।।✨✨
Sparkles Star Emoji जिसमें तीन चमकते हुए सितारे दिख रहे हैं । इसका प्रयोग तब किया जाता है जब आपको कोई ऐसी चीज दिखे जो चमक रही हो । या फिर किसी ने कुछ साफ सफाई की है और आप बताना चाहते हैं कि ये बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है , या सितारों जैसा चमक रहा है । तब आप इस Star ✨ Emoji का उपयोग कर सकते हैं। 

चौथी Star Emoji है, Glowing 🌟 Star Emoji ( जगमगाता सितारा ) ।। 🌟
Glowing Star Emoji का उपयोग भी चमक के लिए ही किया जाता है । अगर आपको कोई चीज बहुत अच्छी लग रही है , जैसे आप किसी चीज के लिए कहना चाहते हैं कि ये बहुत ही सुन्दर है या ये चमक रही है तब आप इस Emoji का प्रयोग कर सकते हैं ।।

           आशा है कि आपको सभी Star Emoji का उपयोग समझ में आ गया होगा । अगर और किसी इमोजी के बारे में जानना चाहते हैं तो Comment करके पूछ सकते हैं । 

         धन्यवाद ! 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Indian Currency भारतीय रुपए के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी Amezing Facts About Indian Currency.

5G इंडिया में कब आ रहा है। क्या होता है 5G

Howrah Bridge Intresting Facts हावड़ा ब्रिज से जुडे़ कुछ रोचक तथ्य। किसके पास है हावड़ा ब्रिज की चाभी ?