Teleprompter क्या है ? Teleprompter कैसे काम करता है ?


आजकल टेलीप्रॉन्पटर की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है तो इसे सुनकर आपके मन में भी यह सवाल जरूर आए होगा कि टेलीप्रॉन्पटर आखिर होता क्या है और यह काम कैसे करता है ? तो आज के इस लेख में हम यही जाने वाले हैं कि टेलीप्रॉन्पटर क्या है और यह कैसे काम करता है 





टेलीप्रॉम्पटर एक डिवाइस है जिसके जरिए कुछ पढ़ा जाता है । जैसे आप कोई बुक या फिर कोई पेज पढ़ते हैं बिल्कुल वैसे ही टेलीप्रॉन्पटर में आप वह सब चीजें एक स्क्रीन के जरिए पढ़ते हैं । 





    जैसे टीवी या लैपटॉप की स्क्रीन होती है बिल्कुल उसी तरह टेलीप्रॉन्पटर की भी स्क्रीन होती है जिसमें इसमें देखकर आप कोई डिटेल्स बिल्कुल आसानी से पढ़ सकते हैं आपने देखा होगा जो एंकर होते हैं वह बिना किसी लैपटॉप या पेट में देखे बस आप की ही तरफ देखते हुए लगातार बेझिझक  न्यूज़ पढ़ते हैं । 

    अक्सर लोग सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ याद रहता है इसलिए उन्हें नोट्स नहीं देखने पड़ते हैं लेकिन ऐसा नहीं है ऐसा वह बस टेलीप्रॉन्पटर की हेल्प से कर पाते हैं । टेलीप्रॉन्पटर में पीछे एक कैमरा लगा होता है जिसकी हेल्प से उनकी रिकॉर्डिंग होती है । 

जब इसके सामने स्क्रिप्ट पढ़ी जाती है तब ऐसा लगता है कि सामने वाले को सब कुछ अच्छी तरह से याद है क्योंकि टेलीप्रॉन्पटर बस उसी को दिखता है । 




        आपने कई बार एंकर्स के हाथ में एक रिमोट देखा होगा यह रिमोट टेलीप्रॉन्पटर की स्क्रीन को एडजस्ट करने के लिए होता है मतलब उसमें जो टेक्स्ट है वह कितनी स्पीड से ऊपर नीचे होगा बस वही एडजस्ट करने के लिए इस रिमोट की जरूरत पड़ती है तो वह टेलीप्रॉन्पटर ही है जिसके जरिए न्यूज़ रीडर्स बिना नोट्स देखे बेझिझक न्यूज़ पढ़ते हैं ।

आशा है आप समझ गए होंगे कि teleprompter  क्या होता है ? और कैसे काम करता है ?

अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो हमारे पेज को फॉलो करिए । मिलते हैं किसी नई जानकारी के साथ तब तक के लिए नमस्कार । 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Indian Currency भारतीय रुपए के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी Amezing Facts About Indian Currency.

5G इंडिया में कब आ रहा है। क्या होता है 5G

Howrah Bridge Intresting Facts हावड़ा ब्रिज से जुडे़ कुछ रोचक तथ्य। किसके पास है हावड़ा ब्रिज की चाभी ?