Esim क्या होता है और कैसे काम करता है


 आज जानिए क्या होता है esim

जब भी हम कोई नया मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें हम सिम कार्ड डालते हैं क्योंकि बिना सिम कार्ड के न तो हम फोन कर सकते हैं और न ही मैसेज भेज सकते हैं। इंटरनेट सेवाओं का भी लाभ नहीं उठा सकते।

इसलिए मोबाइल के बाद जो सबसे जरूरी चीज है वह है सिम कार्ड। बिना सिम कार्ड के किसी भी फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
सिम कार्ड का फुल फॉर्म होता है SUBSCRIBER IDENTITY MODULE.
यह एक छोटी चिप होती है जो फोन युजर की जानकारी को सेव रखती है।
पिछले कुछ सालों में आपने ध्यान दिया होगा सिम कार्ड की साइज छोटी होती जा रही है, मिनी सिम से माइक्रो सिम और फिर नैनो सिम हो गया। लेकिन अब ये सिम गायब होने वाला है, क्योंकि अब ई सिम आ गया है।

esim दरअसल एक वर्चुअल सिम कार्ड है जो फोन में पहले से मौजूद होता है।इसे आप फोन से अलग नहीं कर सकते।
फिलहाल पुराने मोबाइल में ई सिम की सुविधा उपलब्ध नहीं है, अब नए मोबाइल में ई सिम आना शुरू हो गया है।
जब आप ई सिम वाला फोन खरीदते हैं तो उसमें मौजूद ई सिम को एक्टिवेट करना पड़ता है। जिस भी कंपनी जैसे Vi, Jio, Airtel आदि की सर्विस आप लेना चाहते हैं उस सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा। सर्विस प्रोवाइडर आपको एक QR Code देता है जिसे स्कैन करना होता है, जिसे स्कैन करते ही ई सिम एक्टिवेट हो जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में दो घंटे का समय लगता है।

भारत में इस समय Airtel,Jio,Vi जैसी तीनों बड़ी कंपनियां ई सिम की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं।

Oppo,

LG, Htc, Xiaomi, Honour,Realme, OnePlus,Vivo

जैसी कंपनियां ई सिम के मोबाइल अभी तक नहीं लाई हैं।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो लाईक और शेयर जरुर कीजिएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Indian Currency भारतीय रुपए के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी Amezing Facts About Indian Currency.

5G इंडिया में कब आ रहा है। क्या होता है 5G

Howrah Bridge Intresting Facts हावड़ा ब्रिज से जुडे़ कुछ रोचक तथ्य। किसके पास है हावड़ा ब्रिज की चाभी ?