संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Teleprompter क्या है ? Teleprompter कैसे काम करता है ?

चित्र
आजकल टेलीप्रॉन्पटर की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है तो इसे सुनकर आपके मन में भी यह सवाल जरूर आए होगा कि टेलीप्रॉन्पटर आखिर होता क्या है और यह काम कैसे करता है ? तो आज के इस लेख में हम यही जाने वाले हैं कि टेलीप्रॉन्पटर क्या है और यह कैसे काम करता है  टेलीप्रॉम्पटर एक डिवाइस है जिसके जरिए कुछ पढ़ा जाता है । जैसे आप कोई बुक या फिर कोई पेज पढ़ते हैं बिल्कुल वैसे ही टेलीप्रॉन्पटर में आप वह सब चीजें एक स्क्रीन के जरिए पढ़ते हैं ।      जैसे टीवी या लैपटॉप की स्क्रीन होती है बिल्कुल उसी तरह टेलीप्रॉन्पटर की भी स्क्रीन होती है जिसमें इसमें देखकर आप कोई डिटेल्स बिल्कुल आसानी से पढ़ सकते हैं आपने देखा होगा जो एंकर होते हैं वह बिना किसी लैपटॉप या पेट में देखे बस आप की ही तरफ देखते हुए लगातार बेझिझक  न्यूज़ पढ़ते हैं ।      अक्सर लोग सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ याद रहता है इसलिए उन्हें नोट्स नहीं देखने पड़ते हैं लेकिन ऐसा नहीं है ऐसा वह बस टेलीप्रॉन्पटर की हेल्प से कर पाते हैं । टेलीप्रॉन्पटर में पीछे एक कैमरा लगा होता है जिसकी हेल्प से उनकी रिकॉर्डिंग होती है ।  ज

दुनिया की सबसे खतरनाक पक्षी Most Dangerous Bird in the World.

चित्र
 दोस्तो आज आपको एक ऐसे चिड़िया के बारे में जानकारी दे रहा हूं जिसे दुनिया का सबसे खतरनाक चिड़िया कहा जाता है।  इस चिड़िया को कैसोवरी कहा जाता है।  कैसोवरी संसार की सबसे खतरनाक चिड़िया है। इसके पैरों के अंगूठों में अंदर की ओर छुरे जैसा एक पंजा होता है, जिससे यह आदमी के पेट को आसानी से चीर सकती है। अपने चाकू जैसे पंजे से यह आदमी की हत्या भी कर सकती है।  यह चिड़िया न्यू गाइना और उत्तरी आस्ट्रलिया के जंगलों में पाई जाती है। यह चिड़िया बहुत ही कम दिखाई देती है, लेकिन इसकी आवाज अक्सर सुनाई पड़ती है। यह उड़ नहीं सकती, क्योंकि इसका आकार बहुत बड़ा होता है, लेकिन यह दौड़ती बहुत तेज है। झाड़ी वाले जंगलों में भी इसकी रफ्तार अड़तालीस किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाता है। इसका नीले रंग का सिर बहुत ही सुंदर लगता है। यह हड्यिों से बनी टोपी से ढका रहता है। यह टोपी इसकी रक्षा करती है। इसके शरीर पर बालों जैसे पंख होते हैं। इसका रंग काला होता है, लेकिन इसके बच्चों का रंग कत्थई होता है। मादा हरे रंग के तीन से छह अंडे देती है, जिन्हें सेने का काम नर करता है। इसके अंडों का आकार तेरह सेंटीमीटर तक होता है। कैसोवरी पक्ष