संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

YouTube से कमाई करने वालों को लगा तगड़ा झटका, अब देना होगा टैक्स, यूट्यूबर्स की कम हो जाएगी आमदनी

चित्र
  YouTube की नई पॉलिसी से YouTubers की कमाई कम हो सकती है. क्योंकि अब व्यूवर्स पर टैक्स देने होंगे. ये नया नियम अमेरिका के बाहर के क्रिएटर्स पर लागू होगा. यानी भारत के यूट्यूबर भी कंपनी के इस पॉलिसी से प्रभावित होंगे.  अमेरिका के बाहर के क्रिएटर्स की कमाई अगर अमेरिकी व्यूवर्स से होती है तो उस पर टैक्स लगेगा. इस पॉलिसी को कंपनी जून 2021 से शुरू करने वाली है. इसको लेकर YouTube ने अपने क्रिएटर्स को मेल भेजना शुरू कर दिया है. Youtube कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई में उन पैसों को भी शामिल किया जाएगा, जो विज्ञापन और अमेरिकी यूजर्स से कमाएं हैं। वहीं लिस्ट में यूट्यूब प्रीमियम, सुपर चैट, सुपर स्टीकर्स और चैनल मेंबरशिप्स भी शामिल होगा। साधारण शब्दों में कहें, तो अगर भारतीय क्रिएटर्स को 1000 डॉलर महीने का कमाई होती है। इसमें से 100 डॉलर अमेरिकी व्यूअर्स से कमाई हुई है, तो ऐसे में क्रिएटर्स को प्रतिमाह की 1000 डॉलर की कमाई पर 24 फीसदी टैक्स देना होगा। साधारण शब्दों में कहें, तो अगर यूजर प्रतिमाह 1,00,000 रुपये की कमाई करता है, तो उसे 24,000 रुपये टैक्स देना होगा।   गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब की न